जयपुर

Jaipur तिब्बती मार्केट पूरी तरह बंद, नहीं खुली दुकानें, साकार हो रही लोक संस्कृति

Jaipur Tibetan Market: मानसरोवर स्थित श्रीझूलेलाल तिब्बती मार्केट में आज दिनभर बंद है। बाजार में आज तिब्बती संस्कृति साकार हो रही है। सुबह से ही मार्केट को पूरी तरह से सजाया गया है।

जयपुरDec 10, 2023 / 10:57 am

Girraj Sharma

Jaipur तिब्बती मार्केट पूरी तरह बंद, नहीं खुली दुकानें, साकार हो रही लोक संस्कृति

जयपुर। मानसरोवर स्थित श्रीझूलेलाल तिब्बती मार्केट में आज दिनभर बंद है। बाजार में आज तिब्बती संस्कृति साकार हो रही है। दलाइ लामा को नोबल शांति पुरस्कार मिलने की 34वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आज मार्केट में उत्सव का आयोजन हो रहा है। सुबह से ही मार्केट में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे है।

श्रीझूलेलाल तिब्बती मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष लामो ने बताया कि दलाइ लामा को नोबल शांति पुरस्कार मिलने के उपलक्ष्य में आज कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसमें तिब्बत के लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इस बीच सामूहिक भोजन का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते आज तिब्बती मार्केट बंद रखा गया है। मार्केट को पूरी तरह से सजाया गया है।

 

यह भी पढ़ें

अवैध मीट दुकानों को चिह्नित करने का काम शुरू, दिए सिर्फ 315 लाइसेंस, अब सीज करने की तैयारी

 

सर्दी बढ़ने के साथ ही उमड़ने लगी भीड़
तिब्बती मार्केट करीब एक माह पहले ही शुरू हो गया है। यहां मार्केट में करीब 200 से अधिक सर्दी के कपड़ों की दुकानें है, जो साल में सिर्फ सर्दियों में ही खुलती है। ऐसे में यह मार्केट साल में सिर्फ नवंबर से फरवरी तक ही चलता है। इस बीच यहां सर्दी के कपड़े खरीदने वालों की भीड़ उमड़ती है। जैसे जैसे सर्दी के तेवर बढ़ने लगते है, इस मार्केट में भी लोगों की भीड़ बढ़ने लगती है। व्यापारियों की मानें तो इस मार्केट में दिसंबर में सबसे अधिक खरीदारी होती है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur तिब्बती मार्केट पूरी तरह बंद, नहीं खुली दुकानें, साकार हो रही लोक संस्कृति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.