जयपुर

राजस्थान पीएचक्यू की कार्रवाई : अशोक नगर एसीपी एपीओ और एसएचओ निलम्बित, जानें वजह

HO Suspended in Jaipur : पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police Headquarter) ने जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) में रात 12 बजे बाद क्लब हाउस ऑफ पीपुल में शराब परोसे जाने के मामले में अशोक नगर एसएचओ राजवीर सिंह को निलम्बित और अशोक नगर एसीपी को एपीओ कर दिया।

जयपुरSep 04, 2023 / 09:48 pm

जमील खान

SHO Suspended in Jaipur

मुकेश शर्मा
SHO Suspended in Jaipur : पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police Headquarter) ने जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) में रात 12 बजे बाद क्लब हाउस ऑफ पीपुल में शराब परोसे जाने के मामले में अशोक नगर एसएचओ राजवीर सिंह को निलम्बित और अशोक नगर एसीपी को एपीओ कर दिया। डीजीपी उमेश मिश्रा (DGP Umesh Mishra) ने एसीपी रावत को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय में महानिरीक्षक सतर्कता परम ज्योति ने एसएचओ का निलम्बन अवधि में मुख्यालय कमिश्नरेट की चांदपोल पुलिस लाइन किया है।

पीएचक्यू के मुताबिक डीजीपी उमेश मिश्रा को राजधानी में रात 12 बजे बाद भी कई क्लब में शराब परोसे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर डीजीपी ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप को डिकॉय करने की जिम्मेदारी सौंपी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राष्ट्रदीप ने रविवार रात 12 बजे बाद तस्दीक की तो अशोक नगर क्षेत्र के क्लब हाउस ऑफ पीपुल में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी।

यह भी पढ़ें

Apple ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, यह गलती की तो ब्लास्ट हो जाएगा आपका आईफोन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट पर सोमवार शाम को दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। गौर करने वाली बात है कि मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) ने रात 8 बजे बाद दुकानों पर शराब बेचने और रात 12 बजे बाद क्लब बार में शराब परोसे जाने पर सख्ती से पाबंदी लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने सभी जिला पुलिस को और जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कमिश्नरेट के सभी थानेदार व एसीपी को इसकी सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद कई जगह अब भी रात 8 बजे बाद शराब बेची और रात 12 बजे बाद क्लबों में शराब परोसी जा रही है।

डीजीपी के निर्देश, अपने स्तर पर चलाएं डिकॉय
डीजीपी उमेश मिश्रा ने सभी रेंज आईजी, जयपुर-जोधपुर पुलिसकमिश्नर, सभी जिला पुलिस अधीक्षक और डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में मनचलों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के साथ दुकानों पर रात 8 बजे और क्लबों में रात 12 बजे बाद शराब नहीं परोसने की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए हैं। इन सभी अधिकारियों को स्वयं के स्तर पर डिकॉय ऑपरेशन चलाकर तय समय के बाद शराब मिलने पर संबंधित थाने के एसएचओ और एसीपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कमिश्नर जोसफ ने भी की सख्ती
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ (Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph) ने भी सभी थानाधिाकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधि संचालित होते मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पीएचक्यू की कार्रवाई : अशोक नगर एसीपी एपीओ और एसएचओ निलम्बित, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.