मामला सामने के आने के बाद लोगों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों उतर गए है। हालात ये है कि उग्र भीड़ ने क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। वहीं गाड़ियों के शीशे तोड़ने की घटना को लेकर पुलिस ने भी सख्त रुख अपनाने का इशारा दे दिया। इस शीशे तोड़ने की घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस फुटेज निकाल बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
वहीं, स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता समेत कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। साथ ही आरएसी ( RAC ) और एसटीएफ ( special task force ) की टुकड़ियां इलाके में तैनात की गई हैं। रेप के मामले में आक्रोशित प्रदर्शनकारी जहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ लोग भी प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामले में शहर में बार-बार तरह-तरह की अफवाह भी फैल रही है। सोशल मीडिया पर बच्ची के मरने की झूठी अफवाह भी वायरल की गई। इसके साथ ही क्षेत्र में कर्फ्यू की भी बार-बार अफवाह फैलाई जा रही है।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( pratap singh khachariyawas ) ने जेकेलोन अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस जंगा श्रीनिवास, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ( Suman Sharma ) भी अस्पताल पहुंचीं। सुमन शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री राज्य के बाहर दौरे कर रहे हैं, राजधानी में मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं है।
शास्त्री नगर इलाके में सोमवार शाम को 7 वर्षीय मासूम के साथ को बाइक पर एक युवक उठा ले गय। बाइक से आया दरिंदा घर के बाहर से बच्ची को उठा ले गया। उससे कहा कि वह उसके पापा का दोस्त है। आरोपी उसे अमानीशाह नाले में ले गया और ज्यादती की। करीब दो घंटे बाद घर के बाहर छोड़ गया।