कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले किए कवर
जयपुर के राकेश जैन ने आकाशवाणी के लिए पूर्व में भी दो बार- वर्ष 2006 में दोहा (कतर) और वर्ष 2010 में ग्वांग्झु (चीन) में आयोजित एशियाई खेलों का कवरेज किया है। इसके अलावा वे वर्ष 2013 में लंदन में आयोजित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में मैनेजर-प्रोड्यूसर के रूप में और वर्ष 2016 में रियो, (ब्राज़ील) ओलम्पिक खेलों का कवरेज कर चुके है।
राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल गेम्स गुवाहाटी, रांची, केरल, गुजरात, वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स, मुम्बई और कॉमनवेल्थ गेम्स नई दिल्ली, सैफ गेम्स गुवाहाटी 2016 और खेलो इंडिया, लखनऊ का कवरेज कर चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर में आयोजित आईपीएल 2011 में मीडिया मैनेजर और विभिन्न एकदिवसीय मैचों में मीडिया मैनेजर रह चुके हैं।