scriptGood News : जयपुर का खातीपुरा स्टेशन हुआ चालू, अब चार नहीं आठ लाइनों से गुजरेगी ट्रेन | Jaipur's Khatipura station becomes operational now train will pass | Patrika News
जयपुर

Good News : जयपुर का खातीपुरा स्टेशन हुआ चालू, अब चार नहीं आठ लाइनों से गुजरेगी ट्रेन

Indian Railway in Jaipur : रेलयात्रियों के लिए खुश खबर है। खातीपुरा स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया। शुक्रवार शाम से ही स्टेशन चालू हो गया है। खास बात है कि अब किसी भी प्लेटफार्म पर ट्रेन गुजर सकेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस काम को महज चार घण्टे ट्रैफिक ब्लॉक कर 8 लाइन स्टेशन को चालू किया है। जल्द ही इसका उद्घाटन होगा। इसके बाद यहीं से कई ट्रेनें संचालित होंगी।

जयपुरJan 21, 2023 / 10:25 am

Anand Mani Tripathi

Khatipura railway stastion.jpg

Khatipura railway stastion

Indian Railway in Jaipur : रेलयात्रियों के लिए खुश खबर है। खातीपुरा स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया। शुक्रवार शाम से ही स्टेशन चालू हो गया है। खास बात है कि अब किसी भी प्लेटफार्म पर ट्रेन गुजर सकेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस काम को महज चार घण्टे ट्रैफिक ब्लॉक कर 8 लाइन स्टेशन को चालू किया है। जल्द ही इसका उद्घाटन होगा। इसके बाद यहीं से कई ट्रेनें संचालित होंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि जयपुर मंडल के जयपुर-रेवाड़ी खंड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ शाम 5 बजकर10 मिनट पर खातीपुरा स्टेशन चालू कर दिया है। स्टेशन को स्टैंडर्ड-III, डबल डिस्टेंट के साथ बहुसंकेतीय सिग्नलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ चालू किया गया है।

इस कार्य से पहले खातीपुरा स्टेशन पैनल इंटरलॉकिंग वाला 4 लाइन स्टेशन था, जो अब नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग वाला 8 लाइन स्टेशन बन गया है। खातीपुरा, जगतपुरा और कानोता स्टेशन के बीच 8 लाइन क्रॉसिंग स्टेशन दोहरी प्रणाली,इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के माध्यम से केंद्रीयकृत संचालन के साथ संचालित किया गया है।

नए स्टेशन भवन में विविध तकनीक के समन्वय (क्वाड और ओएफसी) के साथ डीएलबीआई और हैस्डैक (सीईएल मेक) को कमीशन किया गया है। साथ ही 41 नग हाई थ्रस्ट पॉइंट मशीनों के साथ थिक वेब स्विच स्थापित और कमीशन किए गए। खातीपुरा स्टेशन पर एलईडी लाइट युक्त 56 नए सिग्नल लगाए गए हैं।
ये मिलेंगी सुविधाएं

खातीपुरा स्टेशन प्रारंभ होने के बाद यात्रियों को छह नए प्लेटफार्म, अधिक चौड़ाई वाला फुटओवर ब्रिज, पार्किंग, प्लेटफार्म शेल्टर समेत कई यात्री सुविधाएं मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / Good News : जयपुर का खातीपुरा स्टेशन हुआ चालू, अब चार नहीं आठ लाइनों से गुजरेगी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो