यह भी पढ़ें
लंबी वेटिंग से इस ट्रेन में यात्रियों को अब मिलेगी निजात…
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि वर्तमान गांधीनगर स्टेशन पर दो नई बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है। स्टेशन के दूसरे प्रवेश की इमारत जी+1 की होगी, जिसमें टिकट काउंटरों के साथ हॉल, बुकिंग कार्यालय, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच, प्रस्थान हॉल आदि होंगे। इसके साथ ही अन्दर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर अनारक्षित प्रतीक्षा हॉल, शौचालय, बेबी केयर रूम, आरपीएफ थाना, आगमन हॉल, कुली रूम कक्ष होंगे। मुख्य प्रवेश द्वार पर दुपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त दो मंजिला भूमिगत बेसमेंट उपलब्ध कराया जाएगा। मौजूदा फुट ओवर ब्रिज को नई वास्तु कला थीम के साथ पुनर्निर्मित किया जाएगा। एयर कॉनकोर्स जोड़ेगा दोनों इमारतों को बता दें कि इस रि-डवलप गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर एक एयर कॉनकोर्स भी प्रस्तावित है। यह दोनों इमारतों को प्लेटफार्म के ऊपर से जोड़ते हुए बनाया जाएगा। एयर कॉनकोर्स 72 मीटर लंबाई में कुल 2697 वर्ग मीटर में क्षेत्र में बनाया जाएगा। एयर कॉनकोर्स को ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया में जाने, लिफ्टों और सीढ़ियों की सहायता से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने, स्टेशन के भीतरी भाग का विशेष दृश्य प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया जा रहा है।