scriptजयपुर का गांधी नगर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, जानें क्या-क्या होगा खास… | Jaipur's Gandhi Nagar station will become world class | Patrika News
जयपुर

जयपुर का गांधी नगर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, जानें क्या-क्या होगा खास…

रेलवे की ओर से गुलाबी नगरी के गांधी नगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इस स्टेशन की मुख्य इमारत में जी+2 बिल्डिंग बनाई जाएगी। मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, वेस्टिबुल, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, डिपारचर हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं होंगी।

जयपुरDec 12, 2022 / 05:41 pm

Arvind Palawat

जयपुर का गांधी नगर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास

जयपुर का गांधी नगर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास

जयपुर। रेलवे की ओर से गुलाबी नगरी के गांधी नगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इस स्टेशन की मुख्य इमारत में जी+2 बिल्डिंग बनाई जाएगी। मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, वेस्टिबुल, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, डिपारचर हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं होंगी। प्लेटफार्म संख्या एक पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, शिशु आहार कक्ष और आगमन कक्ष होगा। इस भवन पर मेजेनाइन फर्श बनाया जायेगा। ग्राउंड फ्लोर पर विभिन्न रेलवे कार्यालय एवं दूसरी मंजिल पर एक्सेस कंट्रोल, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, अतिरिक्त प्रतीक्षा कक्ष, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि होंगे। पहली मंजिल तक आसान पहुंच के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट एवं सीढ़ियां बनाई जाएंगी। बता दें कि इस स्टेशन का रिडवलपमेंट शुरू हो चुका है। रेलवे ने इसके लिए 177.45 करोड़ रूपए का कार्य अवार्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें

लंबी वेटिंग से इस ट्रेन में यात्रियों को अब मिलेगी निजात…

https://youtu.be/V7JCvLlGRX0
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि वर्तमान गांधीनगर स्टेशन पर दो नई बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है। स्टेशन के दूसरे प्रवेश की इमारत जी+1 की होगी, जिसमें टिकट काउंटरों के साथ हॉल, बुकिंग कार्यालय, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच, प्रस्थान हॉल आदि होंगे। इसके साथ ही अन्दर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर अनारक्षित प्रतीक्षा हॉल, शौचालय, बेबी केयर रूम, आरपीएफ थाना, आगमन हॉल, कुली रूम कक्ष होंगे। मुख्य प्रवेश द्वार पर दुपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त दो मंजिला भूमिगत बेसमेंट उपलब्ध कराया जाएगा। मौजूदा फुट ओवर ब्रिज को नई वास्तु कला थीम के साथ पुनर्निर्मित किया जाएगा।
photo1670846889.jpeg
एयर कॉनकोर्स जोड़ेगा दोनों इमारतों को

बता दें कि इस रि-डवलप गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर एक एयर कॉनकोर्स भी प्रस्तावित है। यह दोनों इमारतों को प्लेटफार्म के ऊपर से जोड़ते हुए बनाया जाएगा। एयर कॉनकोर्स 72 मीटर लंबाई में कुल 2697 वर्ग मीटर में क्षेत्र में बनाया जाएगा। एयर कॉनकोर्स को ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया में जाने, लिफ्टों और सीढ़ियों की सहायता से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने, स्टेशन के भीतरी भाग का विशेष दृश्य प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर का गांधी नगर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, जानें क्या-क्या होगा खास…

ट्रेंडिंग वीडियो