scriptराजस्थान का ये स्टेशन बन गया देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन, हर काम का जिम्मा सिर्फ महिलाओं पर | Patrika News
जयपुर

राजस्थान का ये स्टेशन बन गया देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन, हर काम का जिम्मा सिर्फ महिलाओं पर

राजस्थान का ये स्टेशन बन गया देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन…

जयपुरFeb 20, 2018 / 06:35 pm

dinesh

Gandhi Nagar railway station
1/6

भारतीय रेल ने महिला सशक्तिकरण की शुरूआत राजधानी के गांधी नगर स्टेशन से की है। रेलवे ने उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल के गांधीनगर स्टेशन को संपूर्ण रूप से महिला संचालित स्टेशन बनाया है।

Gandhi Nagar railway station
2/6

जयपुर का यह महत्वपूर्ण स्टेशन जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित है। इससे लगभग 50 ट्रेन रोज गुजरती हैं, जिनमें से 25 ट्रेनों का यहां ठहराव है।

Gandhi Nagar railway station
3/6

मालवीय नगर, जगतपुरा, बजाज नगर, टोंक रोड आदि से करीब 7 हजार यात्री रोजाना आते-जाते हैं। यहां स्टेशन मास्टर से लेकर प्वाइंट्समैन तक पर महिला हैं।

Gandhi Nagar railway station
4/6

गांधीनगर स्टेशन से विद्यार्थी व महिलाएं काफी तादाद में चढ़ते हैं। महिला कर्मचारियों को पूर्ण आत्मविश्वास से कार्य करने के लिए खास प्रशिक्षण दिया गया है।

Gandhi Nagar railway station
5/6

स्टेशन मास्टर के कमरे और बुकिंग कार्यालय को सुव्यवस्थित किया गया है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीसीटीवी लगाए गए हैं। जिससे स्टेशन स्थित थाने में रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके।

Gandhi Nagar railway station
6/6

यहां स्टाफ बिना किसी परेशानी के कार्य कर सके, इसके लिए इन्हें आउट ऑफ टर्न रेलवे क्वार्टर आवंटित किए जाएंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / राजस्थान का ये स्टेशन बन गया देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन, हर काम का जिम्मा सिर्फ महिलाओं पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.