जयपुर

बेटे की पबजी की लत छुड़ाने पिता ने थमाई राइफल, वो चीन वालों के छक्के छुड़ा आया, एशियन गेम्स में गोल्ड़ जीता, चीन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

Asian Games: इस टीम इवेंट में तीनों ने मिलकर 1893.7 अंक जोड़े। भारत के तीनों शूटर में सबसे ज्यादा 632.5 अंक रुद्रांश पाटिल ने बटोरे। उनके अलावा एश्वर्य तोमर ने 631.6 पॉइंट जबकि दिव्यांश पवार ने 629.6 अंक हासिल किए और टीम में अपना योगदान दिया।

जयपुरSep 25, 2023 / 11:24 am

JAYANT SHARMA

pic

Asian Games: चीन में चल रहे एशियाई खेलों से भारत के लिए खुशी की खबर है। भारत के तीन शूटर्स ने मिलकर पहला गोल्ड मैडल जीत लिया है और साथ ही विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है। विश्व रिकॉर्ड में तीन शूर्टस का अहम योगदान रहा है। यह गोल्ड मैडम और विश्व रिकॉर्ड इसलिए भी अहम है क्योंकि यह रिकॉर्ड चीन का रिकॉर्ड तोड़कर बनाया गया है। इससे पहले चीन के नाम विश्व रिकॉर्ड था। अब यह भारत का हो गया है।

दरअसल चीन में चल रहे एशियन गेम्स में पुरुषों के दस मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में यह गोल्ड मैडल मिला है। भारत के तीन शूटर जिनमें दिव्यांश सिंह पवार, रुद्रांक्ष बालासाहेब और एश्वर्य तोमर शामिल हैं। इन तीनों ने दस मीटर एयर राइफल इवेंट में 1893.7 अंक हांसिल किए। जब पता चला कि यह नया विश्व रिकॉर्ड है तो तीनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इससे पहले जो विश्व रिकॉर्ड था वह रिकॉर्ड चीन के नाम था और वह 1893.3 था। इस टीम इवेंट में तीनों ने मिलकर 1893.7 अंक जोड़े। भारत के तीनों शूटर में सबसे ज्यादा 632.5 अंक रुद्रांश पाटिल ने बटोरे। उनके अलावा एश्वर्य तोमर ने 631.6 पॉइंट जबकि दिव्यांश पवार ने 629.6 अंक हासिल किए और टीम में अपना योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर के घर में लगा चोरों का जैकपॉट… सोना, चांदी, हीरे के जेवर से भरा बैग चोरी.. लाखों रुपए कीमत


दिव्यांश जयपुर के रहने वाले हैं और जयपुर में ही शूटिंग रेज में प्रैक्टिस भी करते हैं। उनके माता पिता एसएमएस अस्पताल में मेडिकल स्टाफ है। दिव्यांश ने कुछ साल पहले कहा था कि उनको पबजी का शौक था। उनके शौक को खत्म करने के लिए पिता ने असली राइफल थमा दी। उसके बाद उन्होनें पीछे मुडकर नहीं देखा। लगातार आगे बढ़ते चले गए। दिव्यांश के नाम कई इंटरनेशनल और नेशनल पदक हैं। अब परिवार और पूरा राजस्थान दिव्यांश के लौटने का इंतजार कर रहा है।

Hindi News / Jaipur / बेटे की पबजी की लत छुड़ाने पिता ने थमाई राइफल, वो चीन वालों के छक्के छुड़ा आया, एशियन गेम्स में गोल्ड़ जीता, चीन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.