घरवालों से छिपकर बाइक चलाने निकला था 14 साल का किशोर, नासमझी के कारण हुआ बड़ा हादसा
डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि करौली के सपोटरा निवासी बिजेन्द्र मीना, भरत मीना, करौली के लांगरी निवासी लवकुश मीना और मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी समित चेतन को गिरफ्तार किया है। सरमथुरा क्षेत्र निवासी आरोपी देव कुमार मीना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अलीगढ़ निवासी मनोज ने सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका भाई रणवीर जयपुर में एमबीबीएस कर रही बेटी से मिलने के लिए गया। सिंधीकैंप के पास से बदमाशों ने भाई का अपहरण कर लिया । छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं।
कार हादसे में महिला की मौके पर मौत, ढाई साल की बेटी पूछ रही मम्मी कब आएगी
पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बनाया
अपहरणकर्ताओं की लोकेशन धौलपुर के बीहड़ में मिली, तब वहां पुलिस से संपर्क कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और आरोपियों को पकड़ कर पीड़ित को मुक्त करवाया गया। सिंधी कैम्प थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि आरोपी देव कुमार पुलिस से बचने के लिए हज्जपुरी मंदिर की धर्मशाला की छत से नीचे कूद कर भागने का प्रयास किया लेकिन नीचे कूदने से उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। अपहरणकर्ता गिरोह के दिलखुश मीना ने अपनी प्रेमिका की मदद से सोशल मीडिया पर पीड़ित का अश्लील वीडियो बना लिया था। बाद में पीड़ित को ब्लैकमेल कर जयपुर बुलाया और यहां होटल में एक युवती मिली और फिर युवती ने अपने साथियों को बुला अपहरण कर लिया।