इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि ‘जयपुर ग्रामीण सीट पर काफ़ी करीबी मामला हो गया है। परिणाम हमारे पक्ष में है लेकिन किसी तरह के राजनैतिक दबाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर ग्रामीण लोकसभा काउंटिंग स्थल-कॉमर्स कॉलेज पहुँच रहा हूं।’
राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चोपड़ा के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है। जयपुर ग्रामीण सीट पर अब तक तीन चुनाव हुए हैं। जिनमें दो बार (2014 और 2019 में) भाजपा के कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लोकसभा सांसद चुने गए। एक बार 2009 में कांग्रेस के लालचंद कटारिया सांसद चुने गए थे। जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।