पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कॉलोनी के लोग मंदिर में भजन कीर्तन कर रहे थे, जिससे वह डिस्टर्ब हो रहा था। उसने मना किया, लेकिन लोगों ने समझने के बजाय विरोध किया, जिसके कारण उसने चाकू से हमला किया। मारपीट करते समय आरोपी का उसकी पत्नी और बेटा भी साथ दे रहे थे। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नसीब चौधरी (57), उसकी पत्नी निर्मला (48) और बेटा भीष्म (21) रजनी विहार के निवासी हैं। पुलिस ने तीन वाहनों को भी जब्त किया है।
आरोपी ने इसलिए किया चाकू से हमला
पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीब चौधरी ने कीर्तन बंद करने के लिए कहा, जिस पर लोगों ने बोला कि कार्यक्रम पूरा होने पर बंद कर देंगे। इस पर आरोपी ने चिल्लाते हुए खीर प्रसादी को लात मार दी और चाकू से हमला कर दिया। हमले में मुरारी यादव, लाखन सिंह, दिनेश, पुष्पेंद्र सिंह, राम पारीक, शंकर शर्मा सहित अन्य लोग घायल हो गए। आरोपी के साथ आए अन्य लोगों ने भी पथराव किया।पुलिस को मिला झगड़े का सीसीटीवी फुटेज
झगड़े का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ आया है। फुटेज में दिख रहा है कि शिव मंदिर परिसर में बैठकर कुछ लोग बातचीत कर रहे हैं, तभी नसीब सिंह और उसका बेटा भीष्म सिंह आए। उन्होंने खीर के भगोने को लात मारकर गिरा दिया। इस दौरान नसीब की पत्नी निर्मला भी पहुंच गई। नसीब और भीष्म ने पलटे और नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। यह भी पढ़ें