जयपुर

जयपुर चाकूबाजी मामले में ‘हैरान’ कर देने वाला सच आया सामने, कीर्तन में झगड़े का वीडियो हो रहा वायरल

RSS Workers Attack: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कॉलोनी के लोग मंदिर में भजन कीर्तन कर रहे थे, जिससे वह डिस्टर्ब हो रहा था। उसने मना किया, लेकिन…

जयपुरOct 19, 2024 / 09:15 am

Anil Prajapat

जयपुर। करणी विहार इलाके में रजनी विहार दशहरा मैदान स्थित शिव मंदिर में गुरुवार रात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की स्थानीय शाखा की ओर से शरद पूर्णिमा महोत्सव के तहत आयोजित भजन कीर्तन व खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला करने वाले एक आरोपी, उसकी पत्नी और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कॉलोनी के लोग मंदिर में भजन कीर्तन कर रहे थे, जिससे वह डिस्टर्ब हो रहा था। उसने मना किया, लेकिन लोगों ने समझने के बजाय विरोध किया, जिसके कारण उसने चाकू से हमला किया। मारपीट करते समय आरोपी का उसकी पत्नी और बेटा भी साथ दे रहे थे। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नसीब चौधरी (57), उसकी पत्नी निर्मला (48) और बेटा भीष्म (21) रजनी विहार के निवासी हैं। पुलिस ने तीन वाहनों को भी जब्त किया है।

आरोपी ने इसलिए किया चाकू से हमला

पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीब चौधरी ने कीर्तन बंद करने के लिए कहा, जिस पर लोगों ने बोला कि कार्यक्रम पूरा होने पर बंद कर देंगे। इस पर आरोपी ने चिल्लाते हुए खीर प्रसादी को लात मार दी और चाकू से हमला कर दिया। हमले में मुरारी यादव, लाखन सिंह, दिनेश, पुष्पेंद्र सिंह, राम पारीक, शंकर शर्मा सहित अन्य लोग घायल हो गए। आरोपी के साथ आए अन्य लोगों ने भी पथराव किया।

पुलिस को मिला झगड़े का सीसीटीवी फुटेज

झगड़े का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ आया है। फुटेज में दिख रहा है कि शिव मंदिर परिसर में बैठकर कुछ लोग बातचीत कर रहे हैं, तभी नसीब सिंह और उसका बेटा भीष्म सिंह आए। उन्होंने खीर के भगोने को लात मारकर गिरा दिया। इस दौरान नसीब की पत्नी निर्मला भी पहुंच गई। नसीब और भीष्म ने पलटे और नुकीली वस्तु से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शंकराचार्य ने उठाई गाय को राज्य माता का दर्जा देने की मांग, बताया-क्यों काटी जा रही गाय?

आरएसएस कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं, आम जनता का क्या होगा

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शुक्रवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचकर आरएसएस के घायल कार्यकर्ताओं से मिले। इस घटना पर खाचरियावास ने कहा कि, भाजपा की सरकार बनाने वाले आरएसएस कार्यकर्ता जयपुर में ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा। आम आदमी थानों में जाने से डर रहा है। एक फौजी जब थाने में शिकायत लिखाने गया तो पूरी रात उसे कपड़े खोलकर बिठाकर रखा गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री राजस्थान और जयपुर में कम जर्मनी-जापान और विदेशों में ज्यादा घूमते हैं।

यह भी पढ़ें

Rajasthan: फ्री गेहूं में हो रहा बड़ा गड़बड़झाला! अगले महीने से राशन कार्ड धारकों को हो सकती है परेशानी


यह भी पढ़ें

Rajasthan में उपचुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों ने भरी हुंकार, भजनलाल सरकार को दे डाली ये चेतावनी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर चाकूबाजी मामले में ‘हैरान’ कर देने वाला सच आया सामने, कीर्तन में झगड़े का वीडियो हो रहा वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.