गौरतलब है कि 11 अगस्त को त्रिमूर्ति सर्किल ( Trimurti Circle ) पर तेज रफ्तार कार के बाइक को टक्कर ( Jaipur Car Accident ) मारे जाने की घटना में ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी वैभव सिंघल की मौत हो गई थी, जबकि दोस्त प्रज्ज्वल गंभीर घायल हो गया था। गुरुवार रात 10.30 बजे उसकी मौत के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं। प्रज्ज्वल के चाचा बंटी डंगायच ने बताया कि प्रज्ज्वल की बड़ी बहन प्रियांशी पुणे से एमबीए कर रही है। उसे हादसे की जानकारी नहीं दी थी व राखी के बहाने ही 13 अगस्त को घर बुलाया था।
सीए की परीक्षा में दोनों पास
परिजनों ने बताया कि प्रज्ज्वल और वैभव का सीए बनने का सपना था। 14 अगस्त को सीए फाउंडेशन के परिणाम में दोनों ही दोस्त परीक्षा ( CA Exam ) में पास हो गए थे।
परिजनों ने बताया कि प्रज्ज्वल और वैभव का सीए बनने का सपना था। 14 अगस्त को सीए फाउंडेशन के परिणाम में दोनों ही दोस्त परीक्षा ( CA Exam ) में पास हो गए थे।
अस्पताल में मनाई राखी
रक्षाबंधन पर प्रियांशी को हिम्मत देने के लिए पूरे परिवार ने अस्पताल में राखी बंधवाई। वहीं, प्रियांशी और उसकी चचेरी बहन योवांशी ने आइसीयू में प्रज्ज्वल को राखी बांधी। उधर, वैभव की बहन खुशबू भी पूरे दिन गमगीन रही। फोटो देख-देखकर भाई को याद कर रही थी। वहीं, वैभव के दोस्तों ने खुशबू से राखी बंधवाई।
रक्षाबंधन पर प्रियांशी को हिम्मत देने के लिए पूरे परिवार ने अस्पताल में राखी बंधवाई। वहीं, प्रियांशी और उसकी चचेरी बहन योवांशी ने आइसीयू में प्रज्ज्वल को राखी बांधी। उधर, वैभव की बहन खुशबू भी पूरे दिन गमगीन रही। फोटो देख-देखकर भाई को याद कर रही थी। वहीं, वैभव के दोस्तों ने खुशबू से राखी बंधवाई।
कार चालक गिरफ्तार
उधर, दुर्घटना के छह दिन बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया। दुर्घटना थाना पूर्व थानाधिकारी संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी कैलाश चंद सैनी (52) ढेहर का बालाजी निवासी है। आरोपी पशु कारोबारी है। उसे शुक्रवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304ए में मुकदमा दर्ज किया था।
उधर, दुर्घटना के छह दिन बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया। दुर्घटना थाना पूर्व थानाधिकारी संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी कैलाश चंद सैनी (52) ढेहर का बालाजी निवासी है। आरोपी पशु कारोबारी है। उसे शुक्रवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304ए में मुकदमा दर्ज किया था।
फार्म हाउस में छिपा था, राखी पर घर आते ही पुलिस ने दबोचा
जांच अधिकारी गजानंद ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक चौथ का बरवाड़ा स्थित फॉर्म हाउस पर चला गया था। राखी पर वह घर आया था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया। पुलिस उससे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
जांच अधिकारी गजानंद ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक चौथ का बरवाड़ा स्थित फॉर्म हाउस पर चला गया था। राखी पर वह घर आया था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया। पुलिस उससे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में आज भी अति भारी बारिश का अलर्ट, अब सेना ने संभाला मोर्चा, कई इलाके जलमग्न
कहां है स्पीड टेबलजेएलएन मार्ग पर वाहनों की रफ्तार को कम करने के लिए जेडीए ने तीन चौराहों ओटीएस, राजस्थान यूनिर्विर्सटी के सामने और जेडीए चौराहे पर स्पीड टेबल लगाने का आश्वासन दिया था। अब तक जेडीए ने सिर्फ जेडीए चौराहे पर ही स्पीड टेबल लगाकर इतिश्री कर ली।