-45 किलोमीटर लंबाई होगी प्रस्तावित रिंग रोड की (आगरा रोड पर बगराना से दिल्ली रोड पर अचरोल तक)
-2887.03 करोड़ रुपए आंकी गई है प्रोजेक्ट लागत
-360 मीटर की चौड़ाई में होनी भूमि अवाप्ति
-70 मीटर चौड़ा होगा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (वाहन आवागमन का मुख्य हिस्सा)
कंसलटेंट की नियुक्ति के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी होना है। इसमें विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने वाली कंपनी ही भूमि अवाप्ति के प्रस्ताव तैयार करने से लेकर अवाप्ति के लिए अलग-अलग विकल्प भी सुझाएगी। इसके पीछे मकसद है कि अफसरों की लापरवाही से जो दिक्कत दक्षिणी रिंग रोड (आगरा रोड से अजमेर रोड) में आई, वह इस प्रोजेक्ट में नहीं हो। साथ ही प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कार्य में समन्वय रखना भी एक कारण है।