scriptभगवान आदिनाथ की 800 किलो वजनी मूर्ति का मंदिर में हुआ प्रवेश | Jaipur Religious | Patrika News
जयपुर

भगवान आदिनाथ की 800 किलो वजनी मूर्ति का मंदिर में हुआ प्रवेश

मोहनबाड़ी जैन मंदिर में नवनिर्मित ऋषभ जिन प्रासाद की अंजनशलाका और प्रतिष्ठा महोत्सव

जयपुरDec 06, 2022 / 05:41 pm

Devendra Sharma

भगवान आदिनाथ की 800 किलो वजनी मूर्ति का मंदिर में हुआ प्रवेश

मोहनबाड़ी जैन मंदिर में नवनिर्मित ऋषभ जिन प्रासाद की प्रतिष्ठा महोत्सव

जयपुर. गलता गेट स्थित मोहनबाड़ी जैन मंदिर में नवनिर्मित ऋषभ जिन प्रासाद की अंजनशलाका और प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को खरतरगच्छाधिपति प्रतिष्ठाचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर मा.सा. के सान्निध्य में विभिन्न धार्मिक क्रियाएं हुई। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव के लिए महज कुछ पल का समय ही पर्याप्त है। जय-जय आदिनाथ के जयघोष के बीच ऋषभ जिन प्रासाद में विराजमान होने वाले प्रथम तीर्थंकर की 800 किलो वजनी मूर्ति का गंभारे में प्रवेश कराया।

स्थापत्यकला की होगी लंबे समय तक चर्चा


युवा मनीषी मनीष सागर मा.सा. ने ऋषभदेव के आदिनाथ बनने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि 200-500 साल के बाद भी लोग मंदिर की भव्यता, स्थापत्यकला की चर्चा करेंगे। साध्वी प्रियरंजना श्रीजी मा.सा., साध्वी सौम्याजंना श्रीजी मा.सा. सहित अन्य ने भी संबोधित किया। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष प्रकाश चन्द लोढ़ा ने बताया कि आचार्य जिनपीयूष सागर सूरिश्वर म.सा. व उनकी शिष्य मण्डली का भव्य प्रवेश हुआ। मोहनबाड़ी प्रांगण में अब कुल 38 साधु भगवंतों का विराजना हो गया है। जयपुर में अन्य स्थानों पर 92 साध्वियां भी पहुंच चुकी हैं। मंगलवार सुबह छह बजे च्यवनकल्याण महोत्सव की शुरुआत होगी और चौदह स्वप्न दर्शन फल कथन का वृहद कार्यक्रम होगा।

Hindi News / Jaipur / भगवान आदिनाथ की 800 किलो वजनी मूर्ति का मंदिर में हुआ प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो