जयपुर

गुनगुनी धूप में जयपुर घूमने की दीवानी है दुनिया

– पिंकसिटी बनी Òविंटर सनशाइन सिटीÓ — विंटर सन डेस्टिनेशन रैंक में पिंकसिटी दुनिया के टॉप—10 शहरों में — जयपुर 7वें नम्बर पर, टॉप—20 में देश का कोई दूसरा शहर नहीं — एक ग्लोबल ट्रैवल पैकेज कम्पनी ने गूगल सर्च के जरिए जारी किया विंटर सन इंडेक्स — जयपुर का विंटर हॉलिडे स्कोर 10 में से 6.97

जयपुरDec 03, 2022 / 02:03 pm

Jaya Sharma

गुनगुनी धूप में जयपुर घूमने की दीवानी है दुनिया

जयपुर. विंटर टूरिस्ट डेस्टिनेशन से एक कदम आगे बढ़कर अब जयपुर विंटर सनशाइन सिटी के रूप में दुनियाभर में पहचान बना रहा है। यहां की खूबसूरती के साथ—साथ गुनगुनी धूप भी विदेशी पावणों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। हालही एक ग्लोबल ट्रैवल पैकेज कम्पनी की ओर से जारी विंटर सन इंडेक्स में जयपुर ने दुनिया के टॉप—10 विंटर सन डेस्टिनेशन में 7वीं रैंक हासिल की है। वहीं जयपुर का विंटर हॉलिडे स्कोर 10 में से 6.97 है। यह इंडेक्स गूगल सर्च को आधार बनाकर दिया गया है। इस लिस्ट में 8.38 स्कोर के साथ दुबई पहले नम्बर पर है। टॉप—20 रैंक में देश के अन्य शहरों को जगह नहीं मिली हैं।
सस्ते होटल रेट्स में जयपुर टॉप 9 में
इंडेक्स में विंटर डेस्टिनेशंस के होटल रेट्स भी शेयर किए हैं। इसमें जयपुर सस्ते होटल रेट्स में टॉप—9 सिटी है, यहां औसत एक रात रूम का रेट 80 डॉलर्स यानि,6,530 रुपए, जो विदेशी पर्यटकों के हिसाब से काफी किफायती है। इंडेक्स में इसके अलावा सनशाइन आवर्स और औसत तापमान भी शामिल किया गया है। क्रिसमस और न्यूईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर को प्राथमिकता मिल रही है।
हैरिटेज का आर्कषण
प्रदेश में विंटर सीजन की शुरुआत से पहले ही पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है। दिसम्बर से मार्च तक यह सीजन परवान पर रहता है, इस समय यहां सबसे ज्यादा फुटफॉल देखने को मिलता है। इस दौरान जेजेएस और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के साथ कई अन्य फेस्टिवल्स भी होते हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। खासकर हैरिटेज लुक काफी पसंद आता है।
सोशल मीडिया पर भी बढ़ रहा रुतबा
जयपुर का सोशल मीडिया पर भी रुतबा बढ़ता जा रहा है। इंस्टाग्राम पर जयपुर हैशटेग, पिछले तीन सालों में तेजी से बढ़ रहा है। इस समय इंस्टाग्राम पर जयपुर हैशटेग 12.1 मिलियन है, यह संख्या साफ तौर पर बताती है कि पिंकसिटी की लोकप्रियता किस तेजी से बढ़ रही है। दूसरी ओर, कोरोना के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।


टॉप विंटर हॉलिडे स्कोर
1. दुबई— 8.38
2. बैंकॉक– 8.11
3. कैप टाउन— 7.72
4. अबुधाबी— 7.55
5. ग्रान कानारिया— 7.05
6. ब्यूनस आयर्स— 7.02
7. जयपुर— 6.97
8. फ़िनक्स— 6.96
9. एलिसांट— 6.83
10. प्राये— 6.80

Hindi News / Jaipur / गुनगुनी धूप में जयपुर घूमने की दीवानी है दुनिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.