पुलिस के अनुसार लूट की वारदात गुरुवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से लेकर 2:40 बजे के बीच हुयी है। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक सायपुरा जयपुर-जमवारामगढ मुख्य बस स्टेंड पर एक दुकान में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
नकाब और हेलमेट में आए लुटेरे
पुलिस ने बताया कि एक युवक ने चेहरे पर नक़ाब लगा रखा था जबकि दूसरे ने हेलमेट पहन रखा था। बैंक लूट की वारदात के दौरान बैंक की प्रबंधक द्वितीय आयुषी, केशियर रामफूल मीना व सहायक कर्मचारी दिनेश मीना मौजूद थे। जबकि शाखा प्रबंधक रजत सक्सेना अवकाश पर थे। बैंक लूट का पता चलते ही बडी संख्या दुकानदार व ग्रामीण पंहुचे। लुटेरों ने बैंक में ही चाक़ू छोड़कर मोटर साईकिल से जमवारामगढ की ओर फ़रार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करायी है।
पुलिस ने बताया कि एक युवक ने चेहरे पर नक़ाब लगा रखा था जबकि दूसरे ने हेलमेट पहन रखा था। बैंक लूट की वारदात के दौरान बैंक की प्रबंधक द्वितीय आयुषी, केशियर रामफूल मीना व सहायक कर्मचारी दिनेश मीना मौजूद थे। जबकि शाखा प्रबंधक रजत सक्सेना अवकाश पर थे। बैंक लूट का पता चलते ही बडी संख्या दुकानदार व ग्रामीण पंहुचे। लुटेरों ने बैंक में ही चाक़ू छोड़कर मोटर साईकिल से जमवारामगढ की ओर फ़रार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करायी है।
यहां देखें बैंक लूट का सीसीटीवी फुटेज