हालांकि बारिश दर्ज नहीं की गई। दिन में मौसम साफ रहा और धूप निकली। इधर, शहर में दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 21 अगस्त तक राजधानी में मौसम साफ रहेगा। हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे में जयपुर उत्तर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, दौसा, बारां और कोटा में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें
मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, जयपुर में फिर इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर
24-25 अगस्त को फिर लौटेगा मानसून
मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर स्थित है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के भी अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने आएगी। कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 24-25 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की आशंका है। यह भी पढ़ें