Rajasthan Weather News: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर के धम्बोला में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अलवर में 32 और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जयपुर में शाम को अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। रात तक रुक-रुक कर बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया।
डूब गया सीकर रोड…तैरने लगी कारें
जयपुर में बुधवार शाम ऐसी बारिश हुई कि सीकर रोड पर तो बाढ़ जैसा नजारा दिखने लगा। बहते पानी के दरिया में रोड का पता नहीं चल रहा था तो कारें जैसे तैर रही थीं। करीब दस मिनट की बारिश से ही रोड जलमग्न हो गया। सीकर रोड पर ड्रेनेज सिस्टम नही होने से जलभराव की समस्या रहती है। इस दौरान सांगानेर एयरपोर्ट पर 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मानसून में 44 डिग्री तापमान
प्रदेश में मानसून आने के बाद भी दिन का तापमान 44 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। सबसे अधिक तापमान मंगलवार को गंगानगर में 44 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में 41, बीकानेर में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।