
शव की बेकद्री करती दिखी जयपुर पुलिस, ई रिक्शे में बाहर लटकते रहे मृतक के सिर—पैर, SHO ने कहा— हम क्या करें
जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से शव की बेक्रदी करने का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक के शव को एसएमएस अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस वीडियो में आगे पुलिस की चेतक और पीछे एक ई रिक्शा में युवक का शव दिख रहा है। जिसमें युवक के सिर और पैर ई रिक्शा से बाहर लटकते दिख रहे है।
मामला लालकोठी थाना इलाके का है। घटना महिला चिकित्सालय के पास की है। जहां रविवार सुब खेल रहे बच्चों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने ई रिक्शे को बुलाया और उसमें शव को डालकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के सिर को जानवरों द्वारा नोचने पर उसे ढक दिया गया था।
थानाधिकारी ने कहा — हम क्या करें..
युवक के शव को इस तरह अस्पताल ले जाने के मामले में जब लालकोठी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम क्या करें। किस तरीके से शव को अस्पताल लेकर जाते। हमारे पास तो कोई व्यवस्था होती नहीं है। एंबुलेंस लेकर जाती नहीं है। ऐेसे में ई रिक्शे में ही तो शव को लेकर जाना पड़ेगा।
सर्दी की वजह से हुई युवक की मौत..
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक नशेड़ी प्रवृति का है। जिसे रात में सर्दी लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। युवक के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहें है। जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Published on:
22 Jan 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
