पुलिस कमिश्नरेट के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक युवती से छेड़छाड़ का वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में सांगानेरी गेट अग्रवाल कॉलेज के पास युवती एक युवक से बात कर रही है।
जयपुर•Sep 12, 2023 / 10:10 am•
Akshita Deora
जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक युवती से छेड़छाड़ का वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में सांगानेरी गेट अग्रवाल कॉलेज के पास युवती एक युवक से बात कर रही है। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने युवती के साथ अभद्रता कर गाली गलौज की। महिला सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा कि युवती और युवक के साथ हाथापाई भी की गई। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने ट्वीट कर जवाब दिया कि इस मामले में संबंधित थाने में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही शिकायत प्राप्त होती है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Jaipur / पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर युवती से छेड़छाड़ का वीडियो, रीट्वीट कर ये दिया जवाब