जयपुर

जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन रीकॉल के तहत 2 करोड़ की कीमत के 762 मोबाइल रिकवर कर मालिकों को लौटाए

Jaipur News: मोबाइल कंपनी और सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की सहायता से पुलिस ने कई जिलों और राज्यों से मोबाइल को रिकवर किया।

जयपुरDec 06, 2024 / 09:06 am

Alfiya Khan

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ईस्ट जिला पुलिस ने 762 मोबाइल रिकवर कर मालिकों को लौटा दिया। इन मोबाइलों की बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कुछ दिन से जिले में मोबाइल चोरी की वारदात बढ़ रही थीं। इस पर पीड़ितों को उनके मोबाइल दिलाने के लिए साइबर सेल को एक्टिव कर उस पर काम करने के निर्देश दिए।
तकनीकी शाखा के सहयोग से ऑपरेशन री कॉल के तहत साल 2024 में गुम मोबाइलों को सर्च करने के लिए थाने की टीमों का भी गठन किया गया। मोबाइल कंपनी और सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर) पोर्टल की सहायता से पुलिस ने कई जिलों और राज्यों से मोबाइल को रिकवर किया।
यह भी पढ़ें

हिस्ट्रीशीटर के घर हुई फायरिंग का खुलासा, पुलिस ने मनीष सैनी गैंग के पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

कैसे दर्ज करवाएं गुमशुदगी

मोबाइल लेने आए लोगों को दूरसंचार विभाग की ओर से संचालित सीईआइआर पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। पोर्टल पर कैसे कोई अपने मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज करवा सकता है। साथ ही उसकी लोकेशन ट्रेस कर सकता है।
यह भी पढ़ें

चित्तौड़गढ़ में बढ़ी हुई दरों से रजिस्ट्री का काम शुरू, महिलाओं के नाम पर मिलेगी छूट; इन पर ये पड़ेगा असर

Hindi News / Jaipur / जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन रीकॉल के तहत 2 करोड़ की कीमत के 762 मोबाइल रिकवर कर मालिकों को लौटाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.