
एक्शन मोड में जयपुर पुलिस, अलसुबह बदमाशों के घरों पर दी दबिश, 175 बदमाशों को दबोचा
जयपुर। राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से गैंग्स, हार्डकोर और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने रविवार सुबह पांच बजे से बदमाशों की धरपकड़ शुरू की। 484 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त सक्रिय 484 अपराधियों को चिन्हित किया था। रविवार अलसुबह पुलिस की दबिश से बदमाशों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करके 31 प्रकरण दर्ज किया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में ऐसे अपराधी है जो हथियारों के दम पर दहशत का माहौल बनाते हैं। जमीन और संपत्ति के विवादों को निपटाने में भी भय का माहौल पैदा करते हैं। अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं और गंभीर अपराध करते हैं। अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान चलाया जा रहा है। रविवार अलसुबह पुलिस की स्पेशल टीमों ने जयपुर शहर में 484 स्थानों पर दबिश देकर अपराधियों को घेरा अपराधिक ठिकानों पर गहन तलाशी ली गई। पुलिस ने 186 अपराधियों को पूछताछ के लिए थाने पर लाकर 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 31 प्रकरण दर्ज किया गया है। 119 अपराधियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। 9 अपराधियों को धारा 110 सीआरपीसी में और अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और अवैध शराब भी बरामद की गई है। 26 वाहन जप्त किए गए हैं।
Published on:
09 Apr 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
