scriptसर्वेंट रखने की तैयारी कर रहे है तो सावधान हो जाईए, पहले इस मेड के कारनामें पढ़ लें… | jaipur police crime news | Patrika News
जयपुर

सर्वेंट रखने की तैयारी कर रहे है तो सावधान हो जाईए, पहले इस मेड के कारनामें पढ़ लें…

अब सुरुचि के खाते से रुपए भी चले गए और कुछ घंटे में ही मेड भी भाग गई। प्रताप नगर पुलिस दिल्ली निवासी विनोद से पूछताछ करने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रही है।

जयपुरJul 07, 2021 / 10:57 am

JAYANT SHARMA

crime_scene.jpg

Household, jewelry, grain stolen from poor’s house

जयपुर
दिल्ली की एक फर्म से मेड मंगाने के लिए जयपुर के प्रताप नगर में रहने वाली एक महिला ने प्रयास किया। मेड भी आ पहुंची तो महिला ने राहत की सांस ली। लेकिन किसी को नहीं पता था कि मेड एक रात रुककर सवेरे ही फरार हो जाएगी। जबकि फर्म ने इस काम के लिए हजारों रुपए ले लिए थे।
बाद में जब फर्म ने रुपए नहीं लौटाए तो प्रताप नगर थाने में केस दर्ज कराया गया। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली सुरुचि कौशिक ने आॅनलाइन एप के जरिए दिल्ली की एक फर्म दिवाली मेड सर्विस के नंबर लिए और वहां पर किसी विनोद कुमार से बातचीत की। विनोद ने खुद को फर्म का मालिक बताया और तय समय पर मेड भेजने की बात कही। इस काम के लिए पहले करीब चार हजार रुपए एडवांस ले लिए।
उसके बाद एक महिला के साथ एक मेड को जयपुर निवासी सुरुचि के यहां भेज दिया। मेड रात को करीब नौ बजे पहुंची और खुद का नाम अंजू कंवन झारखंड निवासी बताया। रात को वह घर में सो गई और सवेरे नाश्ता बनाने के बाद करीब नौ बजे घर खुला छोड़कर भाग गई। उसे तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो सुरुचि ने विनोद को फोन लगाया। विनोद ने जल्द ही दूसरी मेड भेजने की बात कहकर फोन काट दिया। इस बीच 41 हजार रुपए का पेमेंट मेड पहुंचने के ठीक बाद ले लिया गया था।
अब सुरुचि के खाते से रुपए भी चले गए और कुछ घंटे में ही मेड भी भाग गई। प्रताप नगर पुलिस दिल्ली निवासी विनोद से पूछताछ करने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रही है।

Hindi News / Jaipur / सर्वेंट रखने की तैयारी कर रहे है तो सावधान हो जाईए, पहले इस मेड के कारनामें पढ़ लें…

ट्रेंडिंग वीडियो