जांच के बाद जब कैश का मिलान किया गया तो पता चला कि एक लाख तीस हजार रुपए गायब हैं। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मशीन से छेडछाड़ कर ये रुपए निकाले गए हैं। अब उक्त अवधी के दौरान मशीन के आसपास आने वाले लोगो के बारे मे जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सिंधी कैंप थाने में भी केस दर्ज कराया गया था बैंक प्रबंधन की ओर से।
सिंधी कैंप में स्थित ब्रांच से भी इसी तरह से चार लाख 55 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। इन दोनो केसेज के अलावा एक महीने के दौरान जयपुर में कई बार इसी तरह से लाखों रुपए निकाले जा चुके हैं लेकिन आरोपियों तक पहुंचना तो दूर उनकी पहचान तक नहीं हो सकी है।