जयपुर

Jaipur Police Transfer: पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर तबादले, महिला अधिकारि यों को भी मिली अहम जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Jaipur Police Commissionerate Transfer List: इस फेरबदल का उद्देश्य अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक सुधार है।

जयपुरJan 23, 2025 / 08:29 am

JAYANT SHARMA

Jaipur police transfer: पुलिस प्रशासन ने शहर में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 41 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें एसएचओ और सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। साथ ही, महिला अधिकारियों को भी प्रमुख थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फेरबदल का उद्देश्य अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक सुधार है।
आदेशानुसार इंस्पेक्टर महेश शर्मा को बस्सी, श्रीराम मीणा को तुंगा, धर्मेंद्र शर्मा को एसएमएस, महावीर यादव को करणी विहार, मनीष शर्मा को सेज, भरत लाल मीणा को बिंदायका, वीरेंद्र कुरील को बनीपार्क, लाखन सिंह को करधनी, कविता को कालवाड़, सवाई सिंह को मुरलीपुरा, नंदलाल को दौलतपुरा, मनोहर लाल को चाकसू, हवा सिंह यादव को शिवदासपुरा, उदय सिंह शेखावत को कोटखावदा, इंदु शर्मा को महिला थाना साउथ, कैलाश चन्द्र विश्नोई को अशोक नगर, संतरा मीणा को ज्योति नगर, बनवारी लाल मीणा को विधायकपुरी, गुंजन वर्मा को महेश नगर, महेन्द्र सिंह को शास्त्री नगर, मुकेश मीणा को भट्टा बस्ती, एकता राज को महिला थाना नॉर्थ, राजेश गौतम को ब्रह्मपुरी, पूनम कुमारी को मेट्रो थाने का एसएचओ लगाया है। साथ ही सब इंस्पेक्टर आशुतोष को गांधी नगर, श्याम सुंदर को सिंधी कैंप, रतन सिंह को नाहरगढ़ व मंजू कुमारी को पर्यटन थाने के एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई।

इनके अलावा इंस्पेक्टर माधो सिंह को दुर्घटना इकाई वेस्ट, दिलीप कुमार सोनी को दुर्घटना इकाई नॉर्थ, मनोज बेरवाल को दुर्घटना इकाई साउथ, उमेश बेनीवाल को दुर्घटना इकाई ईस्ट, नवरत्न धौलिया को टीआई बर्ड (नॉर्थ), गौतम डोटासरा को टीआई प्रथम (साउथ), राजीव यदुवंशी को टीआई सेकंड (ईस्ट), रमेश पारीक को टीआई थर्ड (ईस्ट) के पद पर लगाया है। साथ ही इंस्पेक्टर जयदेव सिंह, लक्ष्मी नारायण, राज कुमार मीणा, अब्दुल वहीद व मंजुला मीणा को पुलिस लाइन में लगाया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Police Transfer: पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर तबादले, महिला अधिकारि यों को भी मिली अहम जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.