जयपुर

Paper Leak: राजस्थान में फिर हुआ पेपर लीक, 14 लोगों को किया गिरफ्तार, अन्य ठिकानों पर चल रही रेड

SOG Big Action: गिरोह हाईटेक तरीकों से परीक्षा के पेपर लीक करता था, जिससे कई अभ्यर्थी प्रभावित हुए। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और अन्य ठिकानों पर पुलिस की रेड चल रही है।

जयपुरJan 06, 2025 / 03:23 pm

Akshita Deora

National Seeds Corporation Online Exam Paper Leak: जयपुर पुलिस ने नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक मामले में बड़ा खुलासा किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरोह से जुड़े 25 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 8 को वेस्ट जिला पुलिस और 6 को SOG ने पकड़ा है।

गिरोह का संचालन और तकनीक का इस्तेमाल

जांच में पता चला है कि गिरोह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों के कर्मचारियों से सांठगांठ कर ऑनलाइन परीक्षा के सिस्टम को हैक किया। यह गिरोह हाईटेक तरीकों से परीक्षा के पेपर लीक करता था, जिससे कई अभ्यर्थी प्रभावित हुए। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और अन्य ठिकानों पर पुलिस की रेड चल रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर भड़के सचिन पायलट, बोले- BJP की सोच महिला विरोधी

ठिकानों पर दी दबिश

पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा उपायों को सख्त करने की सिफारिश की गई है।

Hindi News / Jaipur / Paper Leak: राजस्थान में फिर हुआ पेपर लीक, 14 लोगों को किया गिरफ्तार, अन्य ठिकानों पर चल रही रेड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.