जयपुर

टोपीवाला चेनस्नेचर हवाई जहाज से जाता था वारदात करने, आठ राज्यों की पुलिस की नाक में कर रखा था दम

जयपुर में चार माह में की 80 वारदात

जयपुरJun 09, 2019 / 08:28 pm

Deepshikha Vashista

टोपीवाला चेनस्नेचर हवाई जाहज से जाता था वारदात करने, आठ राज्यों की पुलिस की नाक में कर रखा था दम

अविनाश बाकोलिया / जयपुर. घर में घुसकर महिलाओं से पता पूछने के बहाने चेन तोड़कर फरार होने वाले टोपी वाले लूटेरे को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। करीब छह महीने से पुलिस की नाक में दम करने वाले इस लूटेरे को करनाल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर राहत की सांस ली। टोपी वाला जयपुर ही नहीं बल्कि लुधियाना, जगधरी, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद, तीमारपुर, दिल्ली, भरतपुर के अलावा साउथ में चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू में चेन स्नेचिंग की वारदात की हैं। गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू में चेन तोडऩे के लिए हवाई जहाज से जाता था और वहां बाइक किराए पर लेकर वारदात को अंजाम देता।
पुलिस उपायुक्त(पूर्व) राहुल जैन ने बताया कि गिरतार आरोपी रामचंद्र बावरिया (30) झिंझाना तहसील शामली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।
आरोपी ने अपने साथी तुलसी, राजू, संदीप के साथ पिछले तीन साल से लगातार जयपुर आकर करीब 150 महिलाओं की चेन स्नेचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया है। कई लूटी गई चेनों को आरोपी उत्तरप्रदेश में बेच देता और कई को मुथुट फाइनेंस में गिरवी रा देता था। पुलिस आरोपी के साथी और चेन खरीदने वाले की तलाश में जुटी हैं।
चार महीने 80 वारदातें
पुलिस उपायुक्त(पूर्व) राहुल जैन ने बताया कि बाइक चलाने वाला तुलसी के सास-ससुर मानसरोवर और ब्रह्मपुरी में रहते थे। सास-ससुर जगह बदलते रहते थे। आरोपी अपने साथी के साथ यहां आकर रूकता और हर दिन कम से कम 2-4 चेन स्नेचिंग की वारदातें करते और वापस अपने घर चले जाते। पिछले चार महीने में 80 वारदातें की हैं।
 

इनका रहा योगदान

आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम लक्ष्मण गौड़, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लांबा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध प्रसन्न कुमार खमेसरा के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त डॉ. राहुल जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर और मालवीय नगर पूनम चंद विश्नोई, सुरेश चंद जांगिड़, देवेन्द्र जाखड़, संजय शर्मा सहित जवाहर सर्किल और प्रताप नगर थाने की टीम गठित गई। इनमें उपनिरीक्षक मनोहर लाल, हैड कांस्टेबल अशोक सिंह, कांस्टेबल बाबूलाल और कांस्टेबल गुड्डू का योगदान रहा। इन चारों पुलिसकर्मियों ने दो महीने में यमुनानगर, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, शामली, गुडगांव, रोहतक, रेवाड़ी, करनाल, कुरुक्षेत्र में आरोपी की तलाश की।
 

यहां की वारदातें:
थाना वारदात
प्रतापनगर 11
जवाहरसर्किल 07
बजाज नगर 02
गांधी नगर 03
सांगानेर 03
झोटवाड़ा 05
करणी विहार 02
करधनी 01
मुरलीपुरा 02
चौमूं 05
महेश नगर 02
अशोक नगर 01
श्याम नगर 02
मुहाना 03
मानसरोवर 02
सोडाला 02
शास्त्री नगर 01

 

2005 से लगातार लूट की वारदात कर रहा
एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा ने बताया रामचंद्र 2005 से लगातार लूट की वारदात कर रहा है। चेन स्नेचिंग के मामले में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ जयपुर के अलावा दिल्ली के तीमारपुर व सेक्टर 48, हरियाणा के फरीदाबाद, भरतपुर के कोतवाली, शामली के अनाज मंडी व कांडला थाना में लूट के 15 मुकदमे दर्ज है। आरोपी चेन स्नेचिंग के अलावा ठगी की वारदात करने की बात भी सामने आई हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / टोपीवाला चेनस्नेचर हवाई जहाज से जाता था वारदात करने, आठ राज्यों की पुलिस की नाक में कर रखा था दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.