जयपुर

ईयर फोन लगाकर पटरी पार कर रहे युवक की ट्रेन से मौत, गाने सुनते हुए पार कर रहा था ट्रैक

मुस्कान जयपुर में काम करने आया था। वह ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए पटरी पार कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

जयपुरJan 24, 2025 / 07:41 am

Santosh Trivedi

फोटो- राजावास मौके पर पड़ा शव ओर एकत्रित लोग।

जयपुर/राजावास। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के बैनाड रेलवे स्टेशन के पास ईयरफोन लगाकर पटरियां पार कर रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सवाई मान सिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतक की पहचान बलेसर अलवर निवासी 18 वर्षीय मुस्कान पुत्र जितेंद्र कासोटिया के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई सुदर्शन ने बताया कि मुस्कान 16 जनवरी को ही गांव से जयपुर काम करने आया था और साथियों के साथ किराए का कमरा लेकर रह रहा था। वह कैटरिंग का काम करता था।
मामले की जांच जीआरपी थाना पुलिस कर रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर दो बजे बैनाड़ रेलवे स्टेशन से चौमूं की तरफ ट्रेन की चपेट में आने से मुस्कान की मौत हो गई। स्टेशन की सूचना पर बलेसर अलवर निवासी 18 वर्षीय मुस्कान पुत्र जितेंद्र कासोटिया के शव को मोर्चरी में रखवाया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

जांच अधिकारी एएसआई सुदर्शन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुस्कान जयपुर में काम करने आया था और दोपहर में ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए पटरी पार कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन दो जिलों को मिल सकती है सौगात, 21 से 30 हो सकती है पंचायत समितियां

Hindi News / Jaipur / ईयर फोन लगाकर पटरी पार कर रहे युवक की ट्रेन से मौत, गाने सुनते हुए पार कर रहा था ट्रैक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.