दरअसल, वन विभाग के अफसरों ने 7 अक्टूबर को आनन फानन में सफारी का उद्घाटन कराया था। लेकिन उद्घाटन के दिन से 31 दिन तक वाहन ही उपलब्ध नहीं हुए। ऐसे में पर्यटक सफारी नहीं कर सके थे। लेकिन, पूरे मामले की शिकायत पहुंची वन मंत्री संजय शर्मा तक पहुंचने के बाद वाहन उपलब्ध कराए गए और अब पर्यटकों के लिए नाहरगढ़ जैविक उद्यान में टाइगर सफारी शुरू हो चुकी है। खास बात है कि नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लॉयन सफारी भी संचालित हो रही है। ऐसे में अब यह प्रदेश का पहला जैविक उद्यान भी बन गया है जहां दो-दो सफारी संचालित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें