कार्य की शुरुआत
माना जा रहा है कि जनवरी में काम शुरू हो सकेगा। सिविल वर्क के साथ-साथ उद्यान शाखा भी इस परियोजना पर कार्य करेगी। दोनों पार्क के विकसित होने से लगभग पांच लाख की आबादी लाभान्वित होगी और भविष्य में यह संख्या 15 लाख से अधिक हो सकती है।पार्क की सुविधाएं
इन दोनों पार्कों में जेडीए वॉकिंग और जॉगिंग ट्रैक बनाएगा, साथ ही लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।द्रव्यवती नदी के किनारे नगर वन जयसिंहपुरा बास, महल रोड स्थित जीरोता में, जेडीए नगर वन विकसित करेगा। इस पर 5.20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
द्रव्यवती नदी के किनारे स्थित खाली भूमि पर इसे विकसित किया जाएगा। यहां पहले से मौजूद पेड़-पौधों का संरक्षण किया जाएगा और अन्य शहरों तथा राज्यों से सौंदर्यीकरण के लिए पौधे मंगवाए जाएंगे। पार्क के चारों ओर द्रव्यवती नदी की खूबसूरती का एहसास होगा। यहां पशु-पक्षियों के लिए वाटर बॉडी भी विकसित की जाएगी, साथ ही बर्ड वॉचिंग की व्यवस्था की जाएगी।