जयपुर

Jaipur News: वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 7वें कुएं की खुदाई, अचानक हो गया बड़ा हादसा, 2 की गई जान

Water Harvesting Tank Accident: राजधानी जयपुर में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए जब 7वें कुएं की खुदाई चल रही थी, तभी बड़ा हादसा हो गया।

जयपुरOct 06, 2024 / 07:52 am

Anil Prajapat

जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में शनिवार को एक रेजीडेंसी में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से ठेकेदार और एक मजदूर की दबने से मौत हो गई। दोनों के शव एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम रविवार को होगा।
पुलिस के अनुसार, ठेकेदार जयमल (60) निवासी झुंझुनूं और मजदूर सीताराम (45) निवासी बिहार, भांकरोटा में रह रहे थे। जयमल और उनके भाई ताराचंद ने वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सात कुएं खोदने का काम लिया था, जिसमें से 6 कुएं खोदे जा चुके थे।
शनिवार को जब 7वें कुएं की खुदाई चल रही थी, तब जयमल और सीताराम गड्ढे में मिट्टी खोद रहे थे। इसी दौरान मिट्टी अचानक ढह गई और दोनों उसमें दब गए। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से 10 फीट गहराई से दोनों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृ़त घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव से मचा हड़कंप, 2 दिन पहले ही मिली थी स्टेशन को बम से उड़ाने की थमकी


यह भी पढ़ें

Ranthambore National Park: टाइगर सफारी करने आए पर्यटकों को होटल में किया बंद, जानें क्यों आई ऐसी नौबत?

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 7वें कुएं की खुदाई, अचानक हो गया बड़ा हादसा, 2 की गई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.