पुलिस के अनुसार, ठेकेदार जयमल (60) निवासी झुंझुनूं और मजदूर सीताराम (45) निवासी बिहार, भांकरोटा में रह रहे थे। जयमल और उनके भाई ताराचंद ने वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सात कुएं खोदने का काम लिया था, जिसमें से 6 कुएं खोदे जा चुके थे।
शनिवार को जब 7वें कुएं की खुदाई चल रही थी, तब जयमल और सीताराम गड्ढे में मिट्टी खोद रहे थे। इसी दौरान मिट्टी अचानक ढह गई और दोनों उसमें दब गए। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से 10 फीट गहराई से दोनों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृ़त घोषित कर दिया।