scriptसिगड़ी की चिंगारी से बिस्तर में लगी आग, पलंग पर सो रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत | Jaipur news: smoke of sigdi and fire accident old woman death in bassi | Patrika News
जयपुर

सिगड़ी की चिंगारी से बिस्तर में लगी आग, पलंग पर सो रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

जयपुर के बस्सी विधानसभा क्षेत्र के तूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम दनाऊ कलां की घटना, सिगड़ी से बिस्तर में लगी आग, पलंग पर सो रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

जयपुरJan 18, 2023 / 03:03 pm

pushpendra shekhawat

sigdi accident

सिगड़ी की चिंगारी से बिस्तर में लगी आग, पलंग पर सो रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

जयपुर। सर्दी से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी (अंगीठी) जलाकर सोना एक वृद्ध महिला को भारी पड़ गया। सिगड़ी की चिंगारी से बिस्तर में आग लग गई। जिससे वृद्ध महिला की जलने से मौत हो गई। सुबह घटना का पता चलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला। तब तक अंदर महिला की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार जयपुर के बस्सी विधानसभा क्षेत्र के तूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम दनाऊ कलां में देर रात सर्दी से बचाव के लिए रखी सिगड़ी से आग लगने से बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। तूंगा थानाधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि मृतका का नाम कौशल्या देवी शर्मा (95) है। वह यहां अकेली रहती थी।
संभावना जताई जा रही है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी रखी गई थी। जिसकी चिंगारी से बिस्तरों में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों द्वारा बुधवार सुबह भोजन के लिए कमरा खोलने पर मिली जानकारी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमरे में अंगीठी जला कर सो रहे तीन जने बेहोश
उधर चूरू के गांव कड़वासर में रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य बेहोश हो गए। तीनों को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बुधराम प्रजापत का परिवार खाना खाकर कमरे में सोया हुआ था। सर्दी अधिक होने की वजह से कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी और कमरे को बंद कर दिया। कमरे में जहरीली गैस उत्पन्न होने से बुधराम की पत्नी सावित्री, इमरती व पार्वती बेहोश हो गईं।

Hindi News / Jaipur / सिगड़ी की चिंगारी से बिस्तर में लगी आग, पलंग पर सो रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो