जयपुर

वुडलैंड पार्क में जेडीए लगाएगा 25 हजार पौधे

-ऑक्सीजोन को किया जाएगा विकसित

जयपुरJul 13, 2021 / 07:20 pm

Ashwani Kumar

वुडलैंड पार्क में जेडीए लगाएगा 25 हजार पौधे

जयपुर. जेडीए की ओर से इस मानसून में 50 हैक्टेयर भूमि पर 25 हजार पौधे लगाकर ऑक्सीजोन विकसित करने की योजना है। वुडलैंड पार्क योजना के तहत जेडीए की उद्यान शाखा इस काम को करेगी। मंगलवार को हुई बैठक में आयुक्त ने कहा कि शहर के बीचों-बीच जो जगह खाली हैं, वहां पर सघन पौधे लगाए जाएं। सजावटी पौधों की बजाय पांच से दस फीट ऊंचे फलदार, फूलदार और छायादार पौधे लगाए जाएं। बैठक में तय हुआ कि जोन-7, 10, 11, 13 व 14 के अलावा जेडीए की विभिन्न योजनाओं में पार्क के लिए आरक्षित भूमियों पर सघन वृक्षारोपण किया जायेगा।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की आरक्षित भूमि पर सघन पौधारोपण कर ऑक्सीजन विकसित किया जाएगा। ये पेड़ आबादी के बीच एक साथ लगाए जाएंगे। प्रति हैक्टेयर भूमि पर 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है।
ये पेड़ लगाए जाएंगे
नीम, शीशम, पिलकन, मोलश्री, करंज, काइजेलिया पिन्नाटा, अशोक, अर्जुन, गूलर, सिरस, बड़, पीपल, पुत्रंजीवा, अमलताश, गुलमोहर, जकरंडा, स्पेथोडिया, कचनार, केशियाश्यामा, पेल्टाफार्म, जामुन, शहतूत, इमली, आंवला, आम, बीलपत्र लगाए जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / वुडलैंड पार्क में जेडीए लगाएगा 25 हजार पौधे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.