जयपुर

बरसात में मनमानी के गड्ढे बने मुसीबत

—-
 

जयपुरJul 12, 2021 / 11:50 pm

Ashwani Kumar

जयपुर. राजधानी में विभिन्न टेलीकॉम कम्पनियां केबल डाले जाने का काम कर रही हैं, लेकिन नियम और शर्तों की कोई फिक्र नहीं कर रहा है। बरसात के दिनों में कभी भी हादसा हो सकता है। इतना सब कुछ होने के बाद भी निगम अधिकारी चुपी साधे हुए हैं।
अप्रेल में एक टेलीकॉम कम्पनी ने विद्याधर नगर जोन में केबल डाले जानी की जोन से अनुमति मांगी। जोन से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया। लेकिन जो शर्तें थीं, उनमें से एक की भी पालना नहीं की जा रही है। स्थिति यह है कि बारिश होने से कई गड्ढों में पानी भर गया।
स्थिति यह है कि खुदाई करने से पहले कहीं पर भी बेरिकेडिंग और बोर्ड नहीं लगाए जा रहे हैं। साथ ही काम पूरा होने के बाद मिट्टी को भी ठीक से नहीं भरा जा रहा है। इसी वजह से कई जगह बारिश के बाद मिट्टी तक धंस गई।
विद्याधर नगर जोन के एक्सईएन एनके अग्रवाल ने बताया कि अब काम नहीं करने दिया जा रहा है। साथ ही जो गड्ढे हैं, उनको भरने के निर्देश दिए हैं। यदि नियमों के विरुद्ध काम हो रहा है तो कम्पनी पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Jaipur / बरसात में मनमानी के गड्ढे बने मुसीबत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.