
वेस्ट-वे हाईट्स योजना... काश्तकार वापस लेंगे कोर्ट केस, 17 जुलाई से लगेगा शिविर
जयपुर. वर्षों से अधूरी पड़ी वेस्ट वे हाईट्स योजना को जेडीए अब पूरी कराएगा। राज्य सरकार से नियमों में ढील मिलने के बाद अब काश्तकारों ने भी कोर्ट केस वापस लेने की सहमति दे दी है। शुक्रवार को जेडीए के मंथन सभागार में बैठक हुई। इसमें काश्तकारों की मांगों को मानते हुए समझौता किए जाने पर सहमति बनी। लीज राशि की जांच पुन: करवाने और योजना में सर्वे के बाद किए गए निर्माण का मुआवजे के लिए विधिक राय लेने का निर्णय लिया गया। भूखंडों को नि:शुल्क उप विभाजित किए जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
बैठक में तय हुआ कि 17 जुलाई से योजना स्थल पर ही शिविर लगाए जाएंगे। इसमें समझौता पत्र, समर्पणनामा के के बाद आरक्षण पत्र जारी किए जाएंगे। रिट याचिकाओं को वापस लेने के बाद लीज डीड जारी किए जाने के लिए शिविर आयोजित कर ऑफलाइन आवेदन लिए जाने का निर्णय हुआ। जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि योजना में सड़क, बिजली, पानी से लेकर पार्क और सीवरेज जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
Published on:
09 Jul 2021 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
