राजधानी में यहां पर है छूट
-प्रताप अपार्टमेंट में वन बीएचके फ्लैट आठ लाख रुपए में उपलब्ध है। वहीं, उच्च आय वर्ग के लिए 70 लाख रुपए का थ्री बीएचके फ्लैट 50 फीसदी छूट के साथ 35 लाख रुपए रुपए कीमत तय की है।
-प्रताप नगर के ही द्वारिकापुरी योजना में वन बीएचके फ्लैट छह लाख रुपए मंडल ने कीमत तय की है। वहीं, गोमती अपार्टमेंट में 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 25 लाख रुपए तय की है।
-नायला स्थित वीकेंड होम योजना के आवास 25 प्रतिशत की छूट के साथ 11.55 लाख रुपए कीमत तय की है।
-मानसरोवर स्थित द्वारका अपार्टमेंट के 2 बीएचके के 23 फ्लैट इस नीलामी में शामिल किए गए हैं। एक फ्लैट की कीमत 38.53 लाख रुपए तय की है।
-इसी तरह इन्दिरा गांधी नगर के उदयगिरी और धवलगिरी अपार्टमेंट, शिवालिक, नीलकंठ और गुरु शिखर अपार्टमेंट , रत्नागिरी अपार्टमेंट, नीलगिरी अपार्टमेंट में 25 से 50 फीसदी छूट पर बेचने का निर्णय लिया है।
-प्रताप अपार्टमेंट में वन बीएचके फ्लैट आठ लाख रुपए में उपलब्ध है। वहीं, उच्च आय वर्ग के लिए 70 लाख रुपए का थ्री बीएचके फ्लैट 50 फीसदी छूट के साथ 35 लाख रुपए रुपए कीमत तय की है।
-प्रताप नगर के ही द्वारिकापुरी योजना में वन बीएचके फ्लैट छह लाख रुपए मंडल ने कीमत तय की है। वहीं, गोमती अपार्टमेंट में 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 25 लाख रुपए तय की है।
-नायला स्थित वीकेंड होम योजना के आवास 25 प्रतिशत की छूट के साथ 11.55 लाख रुपए कीमत तय की है।
-मानसरोवर स्थित द्वारका अपार्टमेंट के 2 बीएचके के 23 फ्लैट इस नीलामी में शामिल किए गए हैं। एक फ्लैट की कीमत 38.53 लाख रुपए तय की है।
-इसी तरह इन्दिरा गांधी नगर के उदयगिरी और धवलगिरी अपार्टमेंट, शिवालिक, नीलकंठ और गुरु शिखर अपार्टमेंट , रत्नागिरी अपार्टमेंट, नीलगिरी अपार्टमेंट में 25 से 50 फीसदी छूट पर बेचने का निर्णय लिया है।