scriptबुधवार नीलामी उत्सव में जोड़े तीन हजार आवास | jaipur news rajasthan Patrika jaipur | Patrika News
जयपुर

बुधवार नीलामी उत्सव में जोड़े तीन हजार आवास

आवासन मंडल… 10 फीसदी देकर ग्राहक कर सकेंगे गृह प्रवेश

जयपुरJul 08, 2021 / 07:03 pm

Ashwani Kumar

बुधवार नीलामी उत्सव में जोड़े तीन हजार आवास

बुधवार नीलामी उत्सव में जोड़े तीन हजार आवास

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार नीलामी उत्सव में तीन हजार नए आवासों को और जोड़ा है। ग्राहक 10 फीसदी राशि देकर गृह प्रवेश कर सकेंगे। इस योजना में जयपुर के अलावा भरतपुर, डूंगरपुर, भिवाड़ी और कोटपुतली के 2985 नए आवासों को को जोड़ा है। ये सभी आवास 19 जुलाई से बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन में उपलब्ध रहेंगे।
आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इनमें जयपुर में 2953 आवास और फ्लैट हैं। कोटपूतली में 16, भिवाड़ी में 11, भरतपुर में 2 और डूंगरपुर में तीन आवास हैं। आयुक्त ने दावा किया कि बाजार दरों से मंडल दो से तीन गुना कम कीमत पर आवास और फ्लैट उपलब्ध कराएगा। यह आवास 13 वर्षों की 156 आसान मासिक किश्तों पर उपलब्ध मिलेंगे।
राजधानी में यहां पर है छूट
-प्रताप अपार्टमेंट में वन बीएचके फ्लैट आठ लाख रुपए में उपलब्ध है। वहीं, उच्च आय वर्ग के लिए 70 लाख रुपए का थ्री बीएचके फ्लैट 50 फीसदी छूट के साथ 35 लाख रुपए रुपए कीमत तय की है।
-प्रताप नगर के ही द्वारिकापुरी योजना में वन बीएचके फ्लैट छह लाख रुपए मंडल ने कीमत तय की है। वहीं, गोमती अपार्टमेंट में 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 25 लाख रुपए तय की है।
-नायला स्थित वीकेंड होम योजना के आवास 25 प्रतिशत की छूट के साथ 11.55 लाख रुपए कीमत तय की है।
-मानसरोवर स्थित द्वारका अपार्टमेंट के 2 बीएचके के 23 फ्लैट इस नीलामी में शामिल किए गए हैं। एक फ्लैट की कीमत 38.53 लाख रुपए तय की है।
-इसी तरह इन्दिरा गांधी नगर के उदयगिरी और धवलगिरी अपार्टमेंट, शिवालिक, नीलकंठ और गुरु शिखर अपार्टमेंट , रत्नागिरी अपार्टमेंट, नीलगिरी अपार्टमेंट में 25 से 50 फीसदी छूट पर बेचने का निर्णय लिया है।

Hindi News / Jaipur / बुधवार नीलामी उत्सव में जोड़े तीन हजार आवास

ट्रेंडिंग वीडियो