यहां गिरे ओले श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को कई जगह बूंदाबांदी हुई। वहीं जिले के रावलामंडी क्षेत्र में शाम को तेज हवा के साथ चने के आकार के ओले गिरे। इससे रबी फसलों को आंशिक नुकसान हुआ है। रावलामंडी तहसील क्षेत्र के रोजड़ी रोड, आरजेडी, के पी डी,365 हैड कस्बा क्षेत्र सहित डंडी एवं जियावाली गावों में भी बारिश हुई और कुछ देर ओले गिरे। अजमेर में दिनभर तेज धूप रही। बाद में बादलों की टुकडि़यां आसमान में मंडराई। शाम का अजमेर और इसके निकटवर्ती इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह से मौसम में हल्की ठंडक घुली रही। दिन में सूरज ने कुछ तेजी दिखाई। शाम को करीब 7.30 बजे माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, जयपुर रोड, रीजनल कॉलेज, कायड़ और अन्य इलाकों में मामूली बूंदाबांदी हुई। देर रात फिर मौसम सर्द हो गया। वहीं भीलवाड़ा, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू आदि कई जिलों में तेज हवा चली। साथ ही बरसात भी हुई। जयपुर में अधिकतम तापमान 29.6 व न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया।
बारिश के आसार
फिलहाल प्रशांत महासागर में ला-नीना की गति तेज है अंटार्कटिका का तापमान 20 डिग्री तक बढ़ चुका है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
फिलहाल प्रशांत महासागर में ला-नीना की गति तेज है अंटार्कटिका का तापमान 20 डिग्री तक बढ़ चुका है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
————-