घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बघेरे को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। बघेरा को इलाके से दूर करने के लिए सुरक्षा उपाय किए गए और सोसायटी के निवासियों को घरों के बाहर न जाने की सलाह दी गई। हालांकि, कुछ समय बाद बघेरा जंगल की तरफ लौट गया और कोई अनहोनी घटना नहीं घटी।
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि यह पहली बार है जब इस तरह का कोई जानवर उनके इलाके में देखा गया है। बघेरे का इस तरह से दिखना लोगों के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि आमतौर पर बघेरे जंगलों में ही रहते हैं। उल्लेखनीय है कि जगतपुर से कुछ ही दूरी पर झालाना का जंगलात इलाका है। यहां से अक्सर पेंथर निकल आते हैं और वे आबादी इलाके में शिकार की तलाश करते देखे जाते हैं। कुछ दिन पहले ही जगतपुरा में स्थित आरटीओ कार्यालय के नजदीक भी सड़क पर दौड़ लगाता पेंथर कैमरे में कैद किया गया था।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बघेरे को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। फिलहाल स्थानीय निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस घटना का वीडियो किसी वाहन चालक ने बनाया है। उसमें पेंथर आराम से चहल कदमी करता दिखाई दे रहा है।