25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

51 हजार की आर्थिक सहायता दी, सरकार से 10 लाख की मांग

----

less than 1 minute read
Google source verification
51 हजार की आर्थिक सहायता दी, सरकार से 10 लाख की मांग

51 हजार की आर्थिक सहायता दी, सरकार से 10 लाख की मांग

जयपुर. मानसरोवर के पार्क में करंट से गौरव केसवानी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सिंधी समाज की संस्थाओं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को प्रेस क्लब में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर के संरक्षक ज्ञानदेव आहूजा ने प्रसावर्ता की। इसमें राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्स सरकार ने आमेर आकाशीय बिजली दुखांतिका में पीड़ितों को जल्द मुआवजे का ऐलान किया, लेकिन इस मामले में निगम अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हुए बच्चे के परिवार को अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई। अगर 15 अगस्त तक राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता नहीं दी तो वे खुद पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाएंगे। इससे पहले उन्होंने गौरव की मां अनीता को 51 हजार रुपए का चेक सौंपा।
वहीं, पंचायत के महानगर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खेतानी ने कहा कि लापरवाही के इस मामले में अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। ऐसे में सरकार जल्द मामला दर्जकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

आहूजा के बिगड़े बोल
आहूजा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के अलावा संजय गांधी की मौत पर विवाद विवादित बयान दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डेढ़ साल से घर में कैद हैं और ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि करंट से गायों और इस बच्चे की मौत आपको ले बैठेगी।