आकेड़ा बस स्टैंड के पास दो दुकानों पर प्रवर्तन शाखा ने 17 अक्टूबर को कार्रवाई कर इन्हे ध्वस्त कर दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो तीन—चार दिन बाद दुकानों का काम शुरू हो गया और शुक्रवार को छत भी डाल दी। प्रवर्तन शाखा में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जोन के ईओ किशन भंडारी का कहना है कि दुकानों का काम फिर चालू हो गया, ये मेरी जानकारी में नहीं है। जोन बड़ा है। एक बार दिखवाता हूं।