परीक्षा हॉल में पहुंचने से पहले हो गई रफूचक्कर
इस बीच उसका संपर्क हरियाणा निवासी विजय गुर्जर से हो गया। वह कई बार जयपुर भी आया। दोनों फोन पर बात करने लगे। दादा को भनक लगी तो उन्होंने पोती को समझाया कि सही रास्ते पर चले और अपना कॅरियर बनाए। पोती ने दादा को भरोसा दिलाया, लेकिन उसे टूटने में देर नहीं लगी। दो दिन पहले आदर्श नगर इलाके में स्थित एक निजी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए पोती अपने दादा के साथ आईं।
रिश्तेदार के घर से ज्वेलरी और कैश समेटकर बॉयफ्रेंड के साथ भागी युवती, जानें पूरा मामला
दादा कॉलेज के बाहर ही इंतजार करते रहे। तीन घंटे बीतने के बाद सभी बच्चे चले गए, लेकिन पोती बाहर नहीं आई तो दादा ने अंदर जाकर पता किया। वहां से मालूम चला कि पोती परीक्षा देने ही नहीं आईं। अलवर निवासी परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी गई। वे जयपुर पहुंचे और अब आदर्श नगर पुलिस की शरण में आए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हरियाणा निवासी विजय गुर्जर की तलाश जारी है।