कार्यक्रम में जयपुर जिला भाजपा शहर उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार सैनी, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीमाली, पार्षद महेश सैनी, लक्ष्मण सिंह नूनीवाल, स्वाति परनामी और हिमांशु जैन उपस्थित रहे।
विधायक कालीचरण सराफ ने लालकोठी योजना की 13 कॉलोनियों के नियमन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि 40 वर्षों से लोगों को यहां पट्टों का इंतजार है। यदि सरकार चाहे तो इन सभी को पट्टे प्रशासन शहरों के संग अभियान में दिलवा सकती है। इन कॉलोनियों में 850 भूखंडधारी हैं। इनमें से 258 भूखंड धारियों की लीज डीड भी जारी हो चुकी है। उच्च न्यायालय के आदेश पर जेडीए ने पूर्व में पांच लोगों को पट्टे भी जारी किए हैं।