उधर, बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों ने पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि रोड कट के तौर पर सड़कों की मरम्मत के लिए 210 करोड़ रुपए जेडीए को दे चुके हैं। पत्रिका पड़ताल में सामने आया कि बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों ने रोड कट की राशि भले ही जेडीए में जमा करा दी, लेकिन लाइन बिछाने का काम जून तक भी पूरा नहीं किया। दूसरी ओर जेडीए ने सीवरेज की लाइन बिछानी शुरू कर दी और काम बारिश से पहले पूरा नहीं हुआ।
जेडीए को रोड कट का 210 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया था और सड़कों की मरम्मत का काम जेडीए के जिम्मे है। – सुधीर वर्मा, अधीक्षण अभियंता, बीसलपुर प्रोजेक्ट
यह भी पढ़ें