जयपुर

अशोक गहलोत सरकार की एक और योजना हुई बंद, पूर्व सीएम ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान की सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र बनाने का फै सला किया था जिससे राजस्थान में भी केरल जैसा लाइब्रेरी मूवमेंट चल सके और राजस्थान में बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग सभी वर्गों में ज्ञान का प्रसार हो सके।

जयपुरJun 24, 2024 / 05:11 pm

जमील खान

Jaipur News : जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र बनाने का फैसला किया था लेकिन प्रदेश की वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने इस योजना को बन्द करने का निर्णय किया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं अदूरदर्शी फैसला है। गहलोत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान की सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी पुस्तकालय (Mahatma Gandhi Library) एवं संविधान केन्द्र बनाने का फै सला किया था जिससे राजस्थान में भी केरल जैसा लाइब्रेरी मूवमेंट चल सके और राजस्थान में बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग सभी वर्गों में ज्ञान का प्रसार हो सके।
उन्होंने कहा ‘क्या राजस्थान के हर ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी खोले जाने से किसी को भी कैसे आपत्ति हो सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) को इस पर ध्यान देना चाहिए कि किस तरह सभी के हित और राजस्थान के भविष्य की योजनाओं को बन्द किया जा रहा है।’
यह भी पढ़ें

अशोक गहलोत की एक और स्कीम होगी बंद, सीएम भजनलाल कराएंगे खेलो राजस्थान यूथ गेम्स

Hindi News / Jaipur / अशोक गहलोत सरकार की एक और योजना हुई बंद, पूर्व सीएम ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.