14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की ली बैठक, त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले हो जाए बाजारों का काम पूरा

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बैठक में सांसद ने दिए दिशा निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
smart_city.jpeg

जयपुर। राजधानी के परकोटा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के काम की धीमी गति पर सांसद रामचरण बोहरा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साफ कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले परकोटा के बाजारों में चल रहे काम पूरे हो जाएं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक का समय दिया। उन्होंने सोमवार को प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्यों की बैठक में हिस्सा लिया और समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि बाजारों में त्योहारी सीजन में भीड़ होती है। ऐसे में व्यापारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने और हैरिटेज लुक में परिवर्तन नहीं हो।
सांसद ने सवाई मान सिंह चिकित्सालय में
सांसद बोहरा ने लगभग 450 करोड़ से और गणगौरी बाजार स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में 52 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।


ये दिए दिशा निर्देश
—परकोटा क्षेत्र में बरसात के दौरान जगह-जगह भराव की समस्या होे जाती है। इसे दूर किया जाए।
—जयपुरिया अस्पताल में बन रही भूमिगत पार्किंग का काम जल्द पूरा किया जाए। ताकि आमजन को सहूलियत मिल सके।