जयपुर

Patrika Bulletin 3 May 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Patrika Bulletin 3 May 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

जयपुरMay 03, 2023 / 09:12 am

Nakul Devarshi

,,

आज का सुविचार
”अच्छा स्वभाव वो खूबी है, जो व्यक्ति को सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है, कितना भी किसी से दूर हों पर अच्छे स्वभाव के कारण हम किसी न किसी पल यादों में ज़रूर आ ही जाते हैं”

 

आज क्या ख़ास?

– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन आज, समर्थक-शुभचिंतकों की ओर से सामाजिक सरोकारों से जुड़े होंगे विभिन्न आयोजन, मंत्रालयिक कर्मचारी जयपुर के शिप्रापथ स्थित महापड़ाव पर लगाएंगे रक्तदान शिविर

– सीएम अशोक गहलोत का उदयपुर दौरा आज, कोटड़ा, झाड़ोल और उदयपुर शहर में लगे ‘महंगाई राहत कैंप’ का करेंगे अवलोकन, उदयपुर में ही रहेगा रात्रि विश्राम

– राजस्थान कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर में वर्तमान और निवर्तमान जिलाध्यक्षों का ‘ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ आज, SC-ST और माइनॉरिटी वर्ग में लीडरशिप डेवलपमेंट पर होगी चर्चा


– राजस्थान के मौसम में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, अधिकांश हिस्सों में आज भी जारी होगी बरसात, मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने का भी जताया पूर्वानुमान

– पीएम नरेंद्र मोदी आज रहेंगे कर्नाटक के चुनावी दौरे पर, मुदाबिदरे, अंकोला और बेलहोंगल में करेंगे जनसभा, 10 मई को 224 सीटों पर होनी है वोटिंग

– उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का असम दौरा आज, डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के 21वें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

– समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

– छत्तीसगढ़ में 18वीं यंग साइंटिस्ट कांग्रेस आज से, सीएम भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

– मध्य प्रदेश में सरकारी डॉक्टर आज से बेमियादी हड़ताल पर, ओपीडी, आईपीडी और ऑपरेशन के काम रहेंगे बंद

– एयर लाइन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ दिवालिया, इंजन मरम्मत तक के नहीं पैसे, आज से 5 मई तक की सभी उड़ानें रद्द

– उत्तराखंड के केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी और ऑरेंज अलर्ट जारी, तीर्थ यात्रियों के लिए आज रजिस्ट्रेशन रहेगा बंद

– आईपीएल में आज दो मुकाबले, पहला मैच लखनऊ और चेन्नई के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे से, तो दूसरा मुकाबला पंजाब और मुंबई के बीच शाम साढ़े 7 बजे से

– विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आज, इस वर्ष की थीम है- ‘Shaping a Future of Rights: Freedom of Expression as a Driver for all other human rights’.

 

काम की खबरें

– राजस्थान में कोविड-19 के मिले 168 नए संक्रमित, एक्टिव केस बढ़कर हुए 2 हज़ार 373

– राजस्थान सरकार को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 15 जून से पेट्रोल पंप बेमियादी बंद करने की दी चेतावनी, विभिन्न विभागों पर 400 करोड़ की उधारी का जता रहे विरोध

– EPFO ने बढ़ाई हायर पेंशन का विकल्प चुनने की समय सीमा- आज थी अंतिम तारीख, अब 26 जून तक ईपीएफओ की वेबसाइट पर कर सकेंगे आवेदन

– कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, पुरानी पेंशन का लाभ देने, रिजर्वेशन 50 से बढ़ाकर 75 फीसदी करने और महिलाओं को फ्री बस राइड देने के साथ किए कई लुभावने वादे

– कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी CM योगी की शिकायत, लगाया हेट स्पीच का आरोप

– वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व CMD राजेंद्र गुप्ता के ठिकानों पर CBI छापे, भारी मात्रा में नकदी बरामद

-The Kerala Story फिल्म की दिल्ली के JNU में स्क्रीनिंग, लगे हर हर महादेव के नारे, SFI ने किया विरोध

– मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, अंतरिम राहत नहीं- फैसला रखा गया सुरक्षित

– मुंबई में शरद पवार ने किया एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान, बाद में पुनर्विचार के लिए लिया गया 2-3 दिन का समय

– पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम, गर्मियों में बिजली की बचत के उद्देश्य से भगवंत मान सरकार ने उठाया कदम

– अमरीका का दावा- यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20 हज़ार से ज्यादा लड़ाके मारे गए

– IPL मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बहस-झड़प मामले में दोनों खिलाड़ियों पर लगा 100% मैच फी का जुर्माना

Hindi News / Jaipur / Patrika Bulletin 3 May 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.