scriptJaipur News : ड्यूटी टाइम खत्म होने का हवाला देकर 10 पायलटों ने छोड़ी फ्लाइट, यात्री हुए परेशान | Jaipur News : 10 pilots refuse to fly, saying duty time is over | Patrika News
जयपुर

Jaipur News : ड्यूटी टाइम खत्म होने का हवाला देकर 10 पायलटों ने छोड़ी फ्लाइट, यात्री हुए परेशान

10 Pilots Refuse To Fly Planes : कोहरे का रेल और हवाई यातायात पर असर जयपुर। कोहरे के कारण जयपुर में ट्रेन और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यात्रियों को एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर रात बितानी पड़ रही है। फ्लाइट्स के डायवर्जन और ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है।

जयपुरDec 28, 2023 / 10:58 pm

जमील खान

10 Pilots Refuse To Fly Planes

plane

10 Pilots Refuse To Fly Planes : कोहरे का रेल और हवाई यातायात पर असर जयपुर। कोहरे के कारण जयपुर में ट्रेन और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यात्रियों को एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर रात बितानी पड़ रही है। फ्लाइट्स के डायवर्जन और ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है। दिल्ली में घने कोहहे और कम दृश्यता के कारण बुधवार देर रात तक 17 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई। इनमें से 7 फ्लाइट को रात तक लौट गई, लेकिन 10 को दिल्ली से उड़ान भरने का क्लीयरेंस नहीं मिला।

इनमें करीब एक हजार से ज्यादा यात्री थे, उनमें से कई यात्री देर रात तक क्लीयरेंस मिलने का इंतजार करते रहे तो कई मजबूरन सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उक्त दस फ्लाइट सुबह भी रवाना नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि उनके पायलट ने ड्यूटी पूरी होने का हवाला देकर उड़ान भरने से इनकार कर दिया। ऐसे में एयरलाइन कंपनियों के पायलट के इंतजाम के बाद जैसे तैसे गुरुवार रात तक उक्त फ्लाइट्स वापस दिल्ली पहुंच सकी। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने इसकी वजह दिल्ली से क्लीयरेंस न मिलना बताया है। इधर, गुरुवार को भी दिल्ली से दो और चंडीगढ़ से एक फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर आई थी। उसे भी रात को वापस रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें

अब फ्लाइट से भी जाए अयोध्या.. इस तारीख से रायपुर से शुरू होगी हवाई यात्रा, देखें शेड्यूल

कोहरे के कारण गुरुवार को आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से जयपुर पहुंची। रेलवे सूत्रों के अनुसार प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 10 घंटे, जियारत एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे 33 मिनट, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 7 घंटा 23 मिनट, जम्मूतवी-बाड़मेर 3 घंटे, हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 2 घंटा 48 मिनट- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटा 40 मिनट- आगरा फोर्ट सुपरफास्ट व आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटा 32 मिनट- मथुरा जंक्शन-बाड़मेर ट्रेन 1 घंटा व अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन 32 मिनट देरी से जयपुर पहुंची।

Hindi News/ Jaipur / Jaipur News : ड्यूटी टाइम खत्म होने का हवाला देकर 10 पायलटों ने छोड़ी फ्लाइट, यात्री हुए परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो