स्वाद में लाजवाब और सेहत के लिए फायदेमंद
इस तरह के ब्रेकफास्ट स्वाद में लाजवाब होते हैं। साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। कई ब्रेकफास्ट ऑप्शन लोग वेट लॉस के लिए भी डाइट में शामिल कर रहे हैं। रागी पेनकेक्स, इटालियन चिल्ला, इटालियन उपमा, लौकी सैंडविच विद् इटालियन ट्विस्ट, इटालियन लच्छा पराठा, सेमोलिना उत्तपम जैसे मिक्स ब्रेकफास्ट लोगों की पसंद बन रहे हैं। जयपुर शहर के वैशाली नगर, एमआइ रोड, बनीपार्क, गोपालबाड़ी, राजापार्क, टोंक फाटक, मालवीय नगर, सिविल लाइन्स में इस तरह के ब्रेकफास्ट ऑप्शन वाले कैफेज मौजूद हैं। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पर आई बड़ी खबर, मंत्री जोराराम कुमावत ने दिए निर्देश
कई देशों के व्यंजनों का मिलता है स्वाद
एक कैफे के ऑनर राजीव ने बताया कि मिक्स ब्रेकफास्ट में अलग-अलग देशों के व्यंजनों के स्वाद का मिश्रण होता है। लोकल लोगों को इस तरह का ब्रेकफास्ट काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा शहर में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक भी इन कैफेज में मिक्स ब्रेकफास्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं। यह भी पढ़ें – राजस्थान में अंतरजातीय ‘अरेंज मैरिज’ का नया सुखद ट्रेंड, जानें क्या है वजह